#LearnItOnline
इण्डिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की तरफ से 5 मई,2020 को ZOOM APP के माध्यम से एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का आयोजन गया।जिसमें देश के कई राज्यों से पैनलिस्ट के रूप में ज्वैलरी इंडस्ट्री के कई दिग्गज जानकार उपस्थित थे।जिन्होंने दिए गए टॉपिक “How To Boost Gold Jewellery Market After Lockdown” पर देश भर के ज्वैलर्स को संबोधित और मार्गदर्शित किया और इस लॉक डाउन के दौरान आने वाले समय में ज्वैलर्स को ज्वैलरी व्यापार कैसे करना है,ज्वैलर्स के ऐसे कई सवालों के सटीक जवाब भी दिए।
इस वेबिनार में ज्वैलरी इंडस्ट्री के निम्नलिखित ज्वैलर्स ने पैनलिस्ट के रूप में ज्वैलर्स के सवालों का जवाब दिया-
*1.श्रीनिवासन जी* (MD, Emerald,कोयंबटूर-तमिलनाडु)
*2.जुगराज बोहरा जी* (मंगलनी ज्वैलर्स प्रा. लि.,मुम्बई-महाराष्ट्र)
*3.प्रभात अग्रवाल जी* (पीके & पीके ज्वैलर्स प्रा. लि., मथुरा- यूपी)
*4.हसमुख पारेख जी* (MD हसमुख पारेख ज्वैलर्स, कोलकाता-प. बंगाल)
*5.हिरेन कोटक जी* (MD VK ज्वेल्स प्रा. लि.,राजकोट- गुजरात)
*6.अतुल सर्राफ जी* (MD ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वैलरी, गोरखपुर-यूपी)
*7.अभय अग्रवाल जी* (प्रोपराइटर,कन्हैया लाल सर्राफ एंड ज्वैलर्स,वाराणसी-यूपी)
*8.अमित गुप्ता जी* (डायरेक्टर ACPL गोल्ड चैन,दिल्ली)
*9.दीपक कुमार सोनी जी* (MD माणिक चंद नन्द किशोर ज्वैलर्स प्रा. लि., गुवाहाटी- आसाम)
*10.अविष सर्राफ जी* -इब्जा सेंट्रल इण्डिया हेड (राजेंद्र ऑर्नामेंट्स, सतना-म. प्र.)
*11.बिपिन बेरी जी* (ओनर, बॉम्बे ज्वैलर्स, देहरादून- उत्तराखंड)
*12.जयंतीलाल चालानी जी* (MD चालानी ज्वैलरी मार्ट,चेन्नई-तमिलनाडु)
*13.अनुराग रस्तोगी जी* (स्टेट प्रेसिडेंट,इब्जा उत्तर प्रदेश-नार्थ इण्डिया हेड इब्जा)
इस वेबिनार से देशभर से करीब एक हजार से अधिक ज्वैलर्स जुड़े थे और लाभान्वित हुए।यह वेबिनार इब्जा उत्तर प्रदेश की मैनेजमेंट कमेटी के द्वारा आयोजित की गई थी,जिसमें मुख्य रूप से-
अमित गोयल जी (मथुरा से), शुभम वर्मा जी (रायबरेली से), अमनदीप सिंह जी (वाराणसी से), अजय रस्तोगी जी (बहराइच से), मनोज पुंडीर जी (मुज़फ्फरनगर से) शामिल हैं।